Full form of DP – क्या है DP का मतलब? दोस्तों, हमने कई बार सुना होगा अपने दोस्तों से ओर अपने रिस्तेदारो के मेने आज अपना DP Change किया, क्या आपने मेरा DP देखा, क्या मेरा नया DP देखा? कितना अच्छा DP है, लेकिन क्या आप जानते हो के DP का मतलब क्या होता है Facebook, Instagram मैं लगाने वाली DP का Full Form क्या है अगर नई जानते तो कोई बात नई इस पोस्ट के ज़रिए आप जान जाओगे।
आप मैं से बहुत सारे लोग होंगे जिसको शायद Full form of DP पता होगा लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग भी है जिसको अभी तक DP का मतलब नई पता इस लिए आज हम इस पोस्ट के ज़रिए जानेंगे ओर Facebook ओर Instagram की profile picture को DP क्यू कहा जाता है?आप सही जगा पे हो आपको इस पोस्ट के ज़रिए पूरी जानकारी मिल जाएगी
क्या है DP का मतलब? – Full form of DP
DP का मतलब देखे तो बहुत सारे है लेकिन अलग अलग जगा पे DP का अलग अलग मीनिंग होता है, नीचे आपको कूच अलग अलग जगाओ पे DP का meaning बताया गया है।
SR. NO | D.P full forms |
1 | Display Picture |
2 | Desktop profile |
3 | Data Processing |
4 | Double penetration |
5 | Depository Participant |
6 | Decimal point |
7 | Diploma Program |
8 | Double Pole |
9 | Dew Point |
10 | Distribution Point |
आपने अपर Table मैं जो Data देखा ओ सब DP का मतलब होता है लेकि ऐ सब कूच लिमिटेड ही use होने वाला है, लेकिन आज हम जो बात करने वाले है Social Medai के DP की तो ओ सब के लिए एक समान है, जेसेकी हमारे लिए आपके लिए कोई student हो या फिर कोई Teacher हो सब के लिए Social Media वाला DP का एक ही Meaning होता है
More Read
वेसे लोगों को DP मतलब शायद पता होता है लेकिन सही नई होता है ज़्यादा तर लोग DP meaning Desktop Picture बताते है , लेकिन ओ सही नई है, सोशल मीडिया पर लगने वाले DP का मतलब होता है Display Picture

DP के फ़ायदे – DP Full Form
जब हम पहले Facebook, Instagram वगरे पर अपना फ़ोटो profile मैं use करते थे तब उसको Profile Picture कहा जताता था लेकिन बाद मैं उसको DP ने रिप्लेस कर लिया Dispaly Picture के नाम से।
N | Name |
I | ID (Email, UserID) |
P | Profile Picture ओर Display Picture |
Social Media मैं ऐ 3 factor बहुत ज़्यादा महतपूर्ण है क्यू अगर किसी भी व्यक्ति के बारे मैं जानना है Social Media मैं तो इस तिनो Factor मैं से कोई भी 2 factor आपको पता है तो आप आराम से जान सकते है।
Name एक सामान्य Factor है सोशल मेडिया पर क्यों की Name एक से ज़्यादा हो सकते है इसलिए आपके पास name के साथ ID होगा किसी भी व्यक्ति का तो आप उस व्यक्ति को आराम से धुढ सकते हो, ओर अगर आपके पास ID है ओर Name नई है तो आप उनके DP (Display Picture) से पहचान चकते हो।
DP का सब से बड़ा फ़ायदा यह होता है के अगर कोई बिना नाम वाला message आए सोशल मेडिया पर तो आप DP के ज़रिए पहचान सकते हो।
Types Of DP
वेसे तो DP का मतलब सो हर जगह पे एक हाई होता है Display Picture लेकिन कूच social media के कारण उसके प्रकार कर दिए है ओ हमने नीचे बताए है।
- WhatsApp: इस Massing App पर Use होने वाले Profile को WhatsApp DP कहा जाता है।
- Facebook: हम अपने Facebook पर use होने वाले profile फ़ोटो को Facebook DP कहते है लेकिन दूसरे फ़ोटो जेसे की Cover ओर पोस्ट फ़ोटो को DP नई कहा जाता।
- Instagram: Instagram की Profile पर use होने वाले फ़ोटो को हम Instagram DP के नाम से जानते है।
क्या है WhatsApp DP?
आपने हमेशा से ऐसा सुनते आए होंगे आपके दोस्तों से ओर आओके रिस्तेदारो से के आपका DP कितना अच्छा है, तेरा पूरना DP एक दम बकवास था, तेरा DP क्यू नई दिख रहा जैसे कई सारे वाक्य आपने ज़रूर सुने होंगे।
आपके मन मैं ज़रूर ऐसा सोचा होगा की DP का मतलब क्या होता है, अगर आपको कूचे WhatsApp का DP अच्छा है का मतलब आपके WhatsApp का WhastApp Display Picture
Electrical मैं DP का क्या मतलब होता है?
अगर आप Electrical फ़ील्ड से जुड़े है तो शायद आपको Electrical फ़ील्ड मैं DP का मीनिंग पता होगा अगर नई पता तो कोई बात नई मैं आपको बता देता हु Electrical मैं DP का Meaning Double Pole होता है, आपने देखा होगा बड़ा ट्रांसफार्मर को दो Pole के बीच मैं रखा जाता है उस पोल को Electrical भाषा में Double Pole (DP) कहते है।
दोस्तों, आज हमने देखा इस पोस्ट के ज़रिए Full form of DP – क्या है DP का मतलब? पूरी जानकारी मिल गई होगी ओर मैं आशा कर्ता हु आपको मेरी ऐ पोस्ट अछी लगी होगी ओर अगर आपके कोई भी प्रश्न है तो मज़े नीचे Comment Box मैं लिख के बताए ओर इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा अपने social media में share करे।
bhai me to sirf aaj tak dp lagai hai but kabhi socha nahi tha ki iski bhi koi full form hoti hai thanks for sharing this article
Thank you for your comment